Ticker

6/recent/ticker-posts

Beautiful partywear gown cutting and stitching in hindi / गाउन कैसे कट करे

 हेलो दोस्तो आज की इस post में मैं आपको बताने वाली हु कि  किस तारिक से एक बहुत ही ख़ूबसूरत पार्टी वियर गाउन बनाते है 

तो दोस्तो पहले मैं आपसे ये बताने वाली हूं की यादि आपको पार्टी वियर गाउन खुद से बनाना हैं तो आपको उसके लिए क्या क्या मैटेरियल लेना होगा उसके बाद ही हम अपना गाऊन beautiful बना पाएंगे ।



गाऊन बनाने की सामग्री 

हा  तो दोस्तो अब मै आपको बताती हूं की जो सामग्री होगी गाउन बनाने की वो क्या क्या है सबसे पहले तो दोस्तो आपको लेना होगा गाउन बनाने के लिए कपड़े ।

और हमे जो कपड़े लेना हैं गाउन बनाने के लिए वो लेना होगा कम से कम 5 मीटर 5 मीटर कपड़े लेने से हमारे गाउन में बहुत ही अच्छा घेर आयेगा उसके बाद मे हमे अपने गाउन को डेकोरेट करने के लिए कुछ सामान लेने होंगे जैसे की मोतिया स्टोन , लेसेस बैक के लिए जिप लेनी होगी और उसके बाद मे हमे गाउन में लगाने के लिए अंदर से अस्तर लेना होगा अब दोस्तो हमन ये सारी चीजे तो ले ली है इसके बाद मे हमे कैन केन लेना होगा जिससे हमारी गाउन और भी खुबसुरत लगेगी 

अब दोस्तो हमने गाऊन का मैटेरियल सारा ले लिया है तो अब चलते हैं अपको बताने की गाऊन की कटिंग और स्टिचिंग कैसे होगी। 

गाउन कटिंग ✂️  हा तो दोस्तो चलिए अब गाउन की कटिंग कैसे करना हैं ये अपको बताते है 

गाउन की चोली कटिंग ✂️ 

सबसे पहली हमे गाउन कीचोली कट करेंगे ।तो दोस्तो एक बात और बता दू यहां मैं अपको अंब्रेला गाउन की cutting ✂️ बता रही हू ।

हा तो दोस्तो जैसा कि हमने कहा हमे चोली कट करना होगा उसके लिए हमे अपने 5 मीटर जो कपड़ा लिया हैं उसमे से कट करेंगे चोली के लिए कपड़े को 4 फोल्ड कर लेंगे उसके बाद हमे अपनी साइज माप लेना हैं बॉडी से कितना हैं अगर हमारी बॉडी पे 10 इंच आता हैं तो 3 इंच बढ़ा कर कपड़े को रखेंगे। तो अब हमने कपड़े को माप लेकर 4 फोल्ड में कर लिया हैं अब इसमें हमे लगाना हैं निशान गले कि कंधे की 

तो अब दोस्तो हमे सबसे पहले गले की चौड़ाई लेना है गले की चौड़ाई लेना हैं 2 इंच 2 प्वाइंट या फिर आप अपने गले की चौड़ाई फैला हुआ पहनना हैं तो 3 इंच पूरा रखेंगे इससे jada नही रखना हैं 

अब हमने गले की चौड़ाई का निशान लगा लिया है इसके बाद हमे कंधे ( shoulder) का निशान लगाना हैं कंधे को हमे लेना हैं 7 इंच फिर हमें अब muddhe का निशा लगाना है muddhe का निशान 6 इंच होगा । इसको निशान लगाने के बाद अब कमर की फिटिंग लेना। वो हमे लेना होगा ऐसे की जितना हमारा चेस्ट के पास का माप होगा उससे 1 इंच कम होगा कमर के पास अब हमे इसको कट कर लेना हैं गले की लंबाई हमे बाद मे कट करना हैं हा तो दोस्तों अब हमारी गाउन की चोली कट चुकी हैं ..........

गाउन के घेरे की कटिंग ✂️ 

गाउन का घेरा कट करने के लिए हमे सबसे पहले जो कपड़ा बचा हुआ हैं उसको 2 बार फोल्ड कर लेना हैं 

फोल्ड करने के बाद कपड़े को तिकोना कर लेंगे ( triangle) तिकोना करने के बाद अब हमे चोली से कमर माप लेंगे मापने कि बाद कट कर लेंगे इसके बाद मे हमे घेरे की लंबाई माप लेना हैं इंचीटेप को कमर के पास रखेंगे फिर एक साइड से मापना स्टार्ट करेंगे अब नीचे घेरा लिया एक तरफ 46 फिर इंचीटेप को बीच में रखेंगे यहां पर भी हमे बीच मे 46 पर ही निशान लगाना हैं बीच मे होने बाद दूसरा कोने मे निशान लगाना 46 इंच ही निशान लगाने के बाद अब घेरा का नीचे का हिस्सा भी कट कर लेना हैं ....... हा तो दोस्तो गाउन का घेरा भी हमारा कट हो। गाया है । अब हमे इसके अंदर का अस्तर कट करना हैं फिर कैन केन कट करना हैं तब हमारा घेरा पूरा कट होगा 

गाउन के घेरे कर अस्तर कट कैसे करें 

 

गाउन के   घेरे का अस्तर कट बहुत ही आसान तरीके से आपको बताने वाली हु बस अपको करना ये हैं जो हमने घेरा कट किया उसको अस्तर के उपर रखना हैं और कट कर लेना हैं सेम यहां पर दोस्तो हमे ये ध्यान देना हैं कि गाउन हमे कैन केन लगाना हैं तो अस्तर हमे 2 कट करना होगा एक केन केन के उपर लगेगा और एक केन केन के नीचे ठीक हैं तो दोस्तो अब हमने दोस्तो अस्तर के उपर गाउन का घेरा रख कर कट कर लिया हैं ......... अब केन केन कट करना हैं 


गाउन के घेरे के लिए कैन केन कैसे कट करें 

कैन केन 2 तरीके से कट होता एक सिंपल लाइन मे और दूसरा अंब्रेला कटिंग होगा।

लेकिन दोस्तो मैं यहां पर आज सिंपल वाला केन केन कट करना बताऊंगी 

सिंपल वाला हमे सिर्फ एक लंबी लाइन होती वैसे ही 1 मीटर में कट करना चौड़ाई अपको जितना रखना है रख सकते हो लेकिन लंबाई हमे 4या फिर 5 इंच ही रखना है इससे jada नही रखना है 

हा तो दोस्तो हमने अपने गाउन की फुल कटिंग बता दी है इसके आगे की पोस्ट में मैं स्टोचिंग बताऊंगी 

मैं आशा करती हूं अपको ये पोस्ट पसंद आईं हो और अपको उससे आपकी सिलाई में मदद मिलेगी अगर मिलती अपको मदद तो आप इस पोस्ट को jada से jada शेयर करिए ताकि उन सभी दोस्तो को ऐसे आसान तारिक से सिलाई में मदद मिल सके ।।।।।

थैंक्यू सो मच मेरे प्यारे प्यारे दोस्तो ..........


Post a Comment

0 Comments